आम्रपाली परियोजना के समीप टाटा मोटर्स वर्कशाप का किया गया उद्घाटन

आम्रपाली परियोजना के समीप टाटा मोटर्स 

वर्कशाप का किया गया उद्घाटन







शशि पाठक टंडवा (चतरा) प्रखंड क्षेत्र स्थित आम्रपाली कोल परियोजना के समीप सेरनदाग में शिवम् टाटा मोटर्स वर्कशाप का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। बताया गया कि यहां वाहनों का सर्विसिंग एवं मोटरपार्टस गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ट्रक आनर के नेता सुरेश यादव एवं वर्कशॉप के संचालक अनुग्रह नारायण सिंह ने संयुक्त रूप विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौकै पर उपस्थित लोगों में मुनमुन सिंह, सुब्रत मृदुली,कौशिक पालिकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments