कल्याणपुर मुखिया पर ग्रामीणों ने लगाए
अनियमितता बरतने का आरोप
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कल्याणपुर पंचायत क्षेत्र में मुखिया पुनम देवी पर अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। बताया गया कि पिपरवार कोल परियोजना क्षेत्र से सीएसआर ( सामुदायिक विकास निधि) से आवंटित 19 सिलाई मशीन को नहीं बांटने तथा 15 वें वित्त योजना से पारित जल मीनार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तराठी से कोयवातरी गांव में बगैर सहमति के स्थापित करने की बातें कही गई है। साथ हीं बताया गया कि पंचायत क्षेत्र में आवंटित एक भी लाइट नहीं लगाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में बड़ा हेर-फेर किया गया है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से समुचित जांच करने की मांग की है। आरोप लगाने वालों में पंचायत समिति सदस्य जमीन्दर गोप,मदन महतो, संतोष सिंह, जितेंद्र महतो,महेश मुंडा,महेश महतो,हीरामन महतो,नरेश कुमार एवं रामेश्वर महतो का नाम शामिल हैं।
वहीं उपरोक्त मामले पर मुखिया पति कार्तिक महतो नें बताया कि आवंटित 19 सिलाई मशीनों में से 13 का वितरण पूर्व में किया जा चुका है। वहीं शेष बचा हुआ 6 सिलाई मशीनों का वितरण शनिवार को कर दिया गया । साथ हीं, जल मीनार का उतराठी स्कूल में नहीं लगाए जाने के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद बताया। कहा विपक्षी उनकी लोकप्रियता से हतोत्साहित होकर ऐसा आरोप लगा रहे हैं।
0 Comments