प्रतापपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध
शराब भठ्ठियों को किया नष्ट
प्रतापपुर(चतरा):- गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर पुलिस ने मोनिया पंचायत के काशीवार में दो शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया है। प्रतापपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पीएसआई सत्यामान कुंभकार, रंजीत कुमार सिंह,एवं प्रतापपुर पुलिस के जवान छापेमारी संयुक्त रूप से अभियान चलाकर थाना क्षेत्र स्थित मोनिया पंचायत के काशीवार बिहार–झारखंड बॉडर नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित दो देशी शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके पर लगभग 30 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया। शराब बनाने वाले बने बर्तनो को भी तोड़ फोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस जवान के पहुंचते ही अवैध शराब भठ्ठी संचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस शराब भट्टी संचालक का नाम जानकार थाने में नामजद मामला दर्ज कर लिया है। जिसमे आरोपी राजकुमार यादव, पिता केदार यादव, नंदू साव, पिता स्व लक्ष्मण साव, महेंद्र चौधरी, पिता कौलेश्वर चौधरी,ये तीनो आरोपी बिहार के गया जिले के कोठी थाना अंतर्गत सोबड़ी गांव निवासी हैं। कारू यादव, पिता रामावतार यादव रियाशतडीह गांव का रहने वाला है। जिन्हे पुलिस जल्द पकड़कर जेल भेजने की बात कही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार अवैध शराब भट्टी चलने की सूचना मिल रहा था। उन्होंने बताया की फिलहाल शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। श्री कुमार ने मीडिया से बात करते हुए लोगो से अपील किया है कि जो लोग अवैध रूप से शराब भट्टी चला रहे हैं वो जल्द से जल्द शराब भट्टी को बंद कर दें।
0 Comments