मारपीट के आरोप में तिलेश्वर साव हुए
गिरफ्तार, भेजे गए जेल
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) :बुधवार को एनटीपीसी में लगे उपकरणों के मेंटनेंस करने जा रहे भेल कम्पनी के इंजीनियरों एवं अन्य अधिकारियों की टीम पर मारपीट करने के आरोप में विस्थापित विकास संघर्ष समिति के नेता तिलेश्वर साव एवं अन्य सदस्यों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार भेल कम्पनी के कौशिक साहा, सुनील श्रीवास्तव एवं एक अन्य के साथ मारपीट करने के मामले में एनटीपीसी प्रबंधन के मानव संसाधन अधिकारी धीरज गुप्ता के लिखित शिकायत पर स्थानीय टंडवा थाना में मामला दर्ज कराया गया। जिसमें तिलेश्वर साव, निसार अहमद एवं नागेश्वर यादव समेत 20 से 25 अज्ञात अभियुक्तों पर कांड संख्या 193/2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। ततपश्चात बुधवार रात्री में छापामारी दल गठित कर आरोपी तिलेश्वर साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं दो नामजद अन्य अभियुक्त फरार बताए जाते हैं।इस मामले को लेकर गुरुवार सुबह आंदोलित रैयतों ने उग्र होकर धरनास्थल में पहुंचकर सैंकड़ो की संख्या में लोग एनटीपीसी के मुख्य द्वार को जाम कर दिया। जिसपर दोपहर में प्रशिक्षु डीएसपी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा आंदोलनकारीं भुरैयतों से बातचीत कर एनटीपीसी के अधिकारियों एवं इमरजेंसी सेवाओं के लिए प्रवेश द्वार से आने जाने का निर्देश दिया। वहीं गुरुवार को 11 वां दिन भी एनटीपीसी का सम्पूर्ण कार्य बंद रहा।
0 Comments