कार्यालय आदेश: झारखण्ड
मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति
का निर्णय बिल्कुल सही
शिबू सोरेन "गुरूजी" जिंदाबाद!
हेमंत सोरेन जिंदबाद!
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद!!!
रांची: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने 25 नवंबर 2021 को अपने पत्रांक JMM/0417/F-53/2021-2022 के अन्तर्गत कार्यालय आदेश निकाला है जिसमें कहा गया है कि विगत 23 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को आहुत पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार पार्टी का बारहवां केन्द्रीय महाधिवेशन आगामी दिनांक 18 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को रांची जिला के हरमू स्थित सोहराय भवन में किया जाएगा साथ हंी पार्टी के मान्नीय केन्द्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को बारहवें केन्द्रीय महाधिवेशन संबंधित निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है आदेश में कहा गया है कि निर्देशानुसार पार्टी के बारहवें केन्द्रीय अधिवेशन के पूर्व पंचायत स्तर से जिला स्तर तक की सभी समितियों (पश्चिम सिंहभूम जिला समिति , दुमका जिला संयोजक समिति एवं धनबाद नगर आयोजन समिति को छोड़कर ) तथा वर्ग संगठनों की सभी समितियों (केन्द्रीय स्तर से पंचायत स्तर ) तक को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है एवं पार्टी के संबंधित जिला समिति के अध्यक्ष (झारखण्ड मुक्ति मोर्चा) को नई समिति के गठन अथवा अगले आदेश तक के लिए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया जाता है। यह आदेश पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय के हस्ताक्षर से जारी हुआ है जिसकी प्रतिलिपि केन्द्रीय समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, संबंधित जिला समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष, पश्चित सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष/सचिव, एवं दुमका जिला एवं धनबाद नगर समिति के संयोजकगण को सूचनार्थ प्रेषित किया गया है।
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति के कार्यालय आदेश/निर्देश की चर्चा करते हुए पार्टी के आम और खास कार्यकत्र्ताओं ने कहा है कि जनता 5 साल में सरकार चुनती है और पार्टी अपने निश्चित और सुनिश्चित कार्य अवधि में पार्टी के अन्दर कार्यकत्र्ता और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश और मनोनयन करती है। इस हिसाब से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति का निर्णय पार्टी हित में और झारखण्डी जनता के हित में उठाए गए एक सराहणीय कदम है जो आगामी पार्टी के बारहवें केन्द्रीय महाधिवेशन में नए कार्यकर्ताओं और पार्टी के लिए संघर्षशील एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेगी संभव है इस महाधिवेशन में पार्टी जिला, प्रखण्ड एवं राज्य स्तर पर अच्छे , लगनशील, क्रियाशील एवं पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकत्र्ताओं मंे एक नई उत्साह प्रवाहित होगी जिससे पार्टी के प्रति आशान्वित जनता एवं पार्टी के लिए हितकर होगी ।
0 Comments