सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
में मौजूद रहे अधिकारी,
उमड़े ग्रामीण
शशि पाठक टंडवा(चतरा) आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का उद्घाटन पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत भवन में शुक्रवार को बीडीओ द्वारा की गई। जिसमें दोपहर बाद उप विकास आयुक्त सुनील सिंह भी शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अपने विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर उमड़ पड़ी थी। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित बैंकों द्वारा लौटाए दस्तावेजों को लेकर संबंधित कर्मी परेशान दिखे। बताया गया कि पीएम किसान के लाभुकों से प्राप्त आवेदनों के अनुपात में काफ़ी कम लोगों की स्वीकृति बैंकों द्वारा दी गई है। झारखंड ग्रामीण बैंक मात्र एक लाभुक को अबतक किसान कार्ड का लाभ उपलब्ध कराया गया है।वहीं आवास, पेंशन,राशन तथा श्रम कार्ड के कुछ मामलों का अॉनस्पॉट निष्पादन प्रखंड कर्मियों ने किया। दूसरी ओर ग्रामीणों के सेवाकार्य में कई समाजसेवी भी लगे रहे।इस मौके पर डीडीसी सुनील सिंह, विभिन्न विभागों के प्रखंड कर्मी, पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणेश प्रसाद साहू,असेश्वर महतो, रामावतार राम,मोहन कुमार, राजेश चौधरी, बसन्त राणा,बालदेव साहु सहित अनेकों ग्रामीण लोग मौजूद थे।
0 Comments