डॉ. विनीता सिंह का राष्ट्रीय
समाजशास्त्री परिषद में
रिकॉर्ड मतों से जीत
सर्वाधिक 692 मत मिले
झारखंड बिहार से पहली बार
किसी समाजशास्त्री का राष्ट्रीय स्तर पर
हुआ है चयन
रांची : आज दिनांक 21 दिसंबर दिन बुधवार 2021 को डॉ. विनीता सिंह को भारतीय समाजशास्त्रीय परिषद में भारी मतों से चुनाव जीतने पर विभिन्न समाजशास्त्रियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। बताना चाहेंगे कि बिनीता सिंह रांची विमेंस कॉलेज में समाजशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष हैं, इससे पूर्व रांची विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की भी वह विभागाध्यक्ष ही रह चुकी हैं। श्रीमती सिंह के कार्यकाल में ही विभाग का नैक मूल्यांकन भी हुआ था साथ ही साथ वीमेंस एजुकेशन के लिए और पाठ्यक्रम में सुधार के लिए भी वह प्रयासरत रही हैं। झारखंड ही नहीं बल्कि झारखंड बिहार से पहली बार किसी समाजशास्त्री का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। ऑनलाइन माध्यम से परिषद के हुए इस चुनाव में सबसे अधिक मत लाकर डॉ.विनीता सिंह की परिषद में ऐतिहासिक जीत हुई है। इस अभूतपूर्व जीत पर झारखंड साइकोलॉजिकल सोसायटी के संरक्षक डॉ. रीता सिन्हा, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू,अध्यक्ष प्रो.पाठक,सदस्य प्रो.राज श्रीवास्तव, विभाग के अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार, शिक्षक डॉ. पीके चौधरी, डॉ. पांडे, डॉ.बी नारायण, डॉ.दीपाली समेत अनेक समाजशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
0 Comments