प्रखंड स्तरीय किक्रेट टुर्नामेंट आयोजन
की तैयारी जोरों पर
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) : प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट की तैयारी जोर -शोर से जारी है।इसको लेकर जहां क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह जहां चरम पर देखा जा है वहीं दूसरी ओर आयोजक जी-जान से इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। तैयारी की जानकारी देते हुए प्रखंड स्पोर्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी एवं जीत कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि यह टुर्नामेंट प्रखंड स्तरीय होगा । जिसमें प्रत्येक पंचायत से भाग लेने वाले टीमों का नेतृत्व स्थानीय मुखिया करेगें । साथ हीं कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर जिला व राज्य स्तरीय खेलों में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। टुर्नामेंट का शुभारंभ संभावित दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकेगी ।टुर्नामेंट की सफलता को लेकर हाई स्कूल के समीप खेल मैदान के समतलीकरण तथा साफ सफाई एवं पिच बनाने का कार्य जोरों पर हैं ।आगामी सप्ताह तक मैदान बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है । टुर्नामेंट की सफलता को लेकर रुदेश कुमार नायक, अनील दास, प्रमोद वर्मा, सुरेंद्र नायक, विधायक प्रतिनिधि शशी चौरसिया, समाजसेवी सुभाष दास, विकास मालाकार, रंजीत कुमार गुप्ता, संतोष कुमार राकेश नायक, धीरेंद्र भगत, प्रकाश नायक, अंकित नायक सहित अन्य लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं।
0 Comments