एस्बेस्टस सीट तोड़कर की गई दुकान में चोरी
शशि पाठक
टंडवा (चतरा) थाना क्षेत्र के मिश्रोल में चोरी होने की घटना रविवार को प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार मिश्रोल बाजार टांड में सपना नामक जूता-चप्पल के दुकान जो संजय साव नामक व्यक्ति का था उसमें कुछ जूता एवं नगद 18 हजार रुपए चोरी होने की बातें दुकानदार द्वारा बताई गई है।कहा गया कि अज्ञात चोरों ने उपरी छत में लगे एस्बेस्टस सीट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा दुकान के अंदर रखे नगदी तथा जूतों की चोरी कर ली गई। चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए प्रमोद सिंह ने कहा कि पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए प्रशासन से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई थी जिसपर ठोस पहल नहीं होने का फायदा चोर उठा रहे हैं।इस मामले पर स्थानीय थाना द्वारा संज्ञान में लेकर समुचित अनुसंधान किया जा रहा है।
0 Comments