विस्थापित विकास संघर्ष समिति के विरोध में भाजपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

विस्थापित विकास संघर्ष समिति के विरोध

 में भाजपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च




शशि पाठक
टंडवा(चतरा):एनटीपीसी से त्रि-सूत्री मांगो को लेकर चल रहा रैयतों के आंदोलन पर अब राजनीतिक रंग दिखने लगा है।विधायक प्रतिनिधि सह संवेदक संघ के अध्यक्ष प्रकाश पाठक के समर्थन में विस्थापित संघर्ष समिति के विरुद्ध भाजपाइयों द्वारा सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया,जिसका नेतृत्व सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास कर रहे थे। जानकारी के अनुसार विस्थापित विकास संघर्ष समिति के लोगों द्वारा कथित हुए हमले के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा था।इस क्रम में "विस्थापित संघर्ष समिति होश में आओ, बीजेपी कार्यकर्ता का निशाना बनाना बंद करो" की नारेबाजी करते हुए एसडीपीओ, थाना प्रभारी व सीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर अक्षयवट पांडेय, ईश्वर दयाल पांडेय, रमेश राणा, गोविंद तिवारी, मिथलेश गुप्ता, शशि चौरसिया,संजय पांडेय, अरबिंद सिंह, विजय चौबे, रंजीत गुप्ता, रौशन अंसारी, महेंद्र यादव, कामेश्वर पांडेय, विजय पांडेय सहित अनेकों भाजपाई मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments