कोलवाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुए युवकों के परिजनों ने आर्थिक सहयोग की लगाई गुहार

कोलवाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुए युवकों के परिजनों 

ने आर्थिक सहयोग की लगाई गुहार

सिमरिया विधायक ने पांच हजार रुपए का किया आर्थिक सहयोग








शशि पाठक

टंडवा (चतरा) कोयलांचल क्षेत्र आम्रपाली से परिचालित कोल वाहन द्वारा टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ स्थित मिश्रोल के करम मोड़ में विगत 27 नवंबर को चतरा परीक्षा देकर अपने दोपहिया वाहन से लौट रहे नईपारम के दो युवकों उमेश कुमार एवं संजय कुमार गंभीर रूप घायल हुए थे जिनका इलाज अब भी रामप्यारी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रांची में जारी है।भारी - भरकम हो रहे खर्च को लेकर परिजनों ने आर्थिक सहयोग के लिए सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक किसुन कुमार दास को आवेदन देकर वाहन मालिक से समुचित मुआवजा दिलाने की मांग की जिसपर विधायक ने अपनी ओर से पांच हजार रुपए का सहयोग किया । साथ हीं आश्वस्त किया की कोल वाहन मालिक से समुचित मुआवजा दिलाने का वे प्रयास करेंगे। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी गरीब परिवार से हैं, अपना गहना-जेवर बेंच कर किसी तरह से अबतक ईलाज कराए हैं। ऐसी स्थिति में कोल प्रबंधन ,प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी कोलवाहनों से हो रहे दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि पर आमलोगों में खाशा आक्रोश देखा जा रहा है। प्रशासन, प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों से घटनाओं में रोकथाम तथा पीड़ित परिवारों को समरुप ठोस मुआवजा नीति बनाते हुए सहयोग करने की मांग की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments