कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए धूमधाम
से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि : राजेश


श्री शिव बारात आयोजन महासमिति समिति पहाड़ी मंदिर के द्वारा आज 08.02.2022 को महिला अध्यक्ष उर्मिला चौधरी जी के हरमू रोड स्थित आवासीय कार्यालय में बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू जी ने किया।उन्होंने बताया सभी शिव भक्तों श्रद्धालुओं को बाबा भोलेनाथ जी के शुभ विवाह झांकी का दर्शन करोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर ही कराई जाएगी।इसके पूर्व समिति द्वारा उर्मिला चौधरी जी को महिला अध्यक्ष बनाए जाने पर चुनरी भेंटकर अभिनंदन किया गया। आज की बैठक में मुख्यरूप से
राजेश साहू,भोलू सिंह,संजय कुमार,दिलीप गुप्ता,संजय सिंह लल्लू ,राज कुमार तलेजा, राम सिंह, बादल सिंह,दीपक ओझा ,दीपक नंदा,क्षितिज मिश्रा, शिव किशोर शर्मा,पिया बर्मन,सुरभि जोशी,समीक्षा शर्मा, मुस्कान ओझा,तूलिका बर्मन आदि आदि मौजूद थे।
0 Comments