अखिल भारतीय आदिवासी जन विकास परिषद
द्वारा मानव श्रृंखला संपन्न हुई
आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद,आदिवासी जन परिषद, केंद्रीय सरना समिति, झारखंड दलित संघर्ष समिति,आदिवासी लोहरा समाज सहित विभिन्न आदिवासी -मूलवासी संगठनों के द्वारा बाहरी भाषा भोजपुरी मगही,मैथिली, अंगिका भाषा के रूप में कानूनी मान्यता देने के विरोध एवं स्थानीय नीति, स्थानीय नियोजन नीति भाषानीति, उद्योग नीति लागु करने एवं आदिवासियों की जमीन लूट के बिरोध मे विराट मानव श्रृंखला मुख्यमंत्री आवास से विधानसभा तक संपन्न हुई l मानव श्रृंखला का नेतृत्व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव सह अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, प्रेम शाही मुंडा आदिवासी जन परिषद आदिवासी लोहरा समाज के अभय भूत कुवर, कुनदरसी मुंडा, बबलू मुंडा केंद्रीय सरना समिति, पवन तिर्की शिव टहल नायक दलित संघर्ष समिति के के नेतृत्व पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे l
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीताश्री उरांव ने कहा कि झारखंड वासियों को अपने मौलिक अधिकार स्थानीय नीति,भाषा नीति,उद्योग नीति, कला,संस्कृति अभी तक राज्य में लागू नहीं हुआ है और आदिवासियों की जमीन लूट जोरों पर है l झारखंड वासियों की मूल समस्या का समाधान किए बिना हेमंत सरकार भोजपुरी,मगही, मैथिली अंगिका भाषा को झारखंड में मान्यता देने के लिए उतावला है l
यह मानव श्रृंखला के एक झांकी है स्थानीय नीति, भाषा नीति,उद्योग नीति और आदिवासी की जमीन लूट के विषय पर सरकार चर्चा कर नहीं करती है तो तो 14 मार्च 2022को विधानसभा घेराव किया जाएगा l
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि हमारा समाज 20 वर्षों से स्थानीय नियोजन के लिए लड़ रहा है राज में सभी राजनीतिक पार्टियां शासन करने के बाद भी आदिवासी- मूलवासी छात्र नौजवानों को नौकरी कारोबार, व्यवसाय ठिका पट्टा पर भागीदारी सुनिश्चित नहीं की जा रही हैl झारखंड के जनता के लिए चिंता का विषय हैl इसलिए हेमंत सोरेन से मांग किया जाता है कि सर्वदलीय बैठक और विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर के समस्या का समाधान करेंl अन्यथा हम लोग का उलगुलान जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि स्थानी नीति की मांग कई वर्षों से किया जा रहा है l हेमंत सरकार चुपचाप मूख दर्शक बनकर देख रही है l आने वाले समय में झूठे वादे करने वाले हेमंन्त सरकार को सत्ता से हटाना ही हमारा संघर्ष होगा l
आदिवासी लोहरा समाज के कार्यकारी अध्यक्षअभय भूट कुवर ने कहा कि जिस उद्देश्य झारखंड का निर्माण हुआ था l उसका समाधान नहीं होना आदिवासी- मूलवासी यों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैl हमें लड़कर ही अपना अधिकार हासिल करना होगा l इसलिए इस मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष गांव पर ले जाएंगे l
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के रांची जिला अध्यक्ष कुंदरसी मुंडा ने कहा कि मानव श्रृंखला ऐतिहासिक रहा और भाषा नीति स्थानीय नीति,उद्योग नीति एवं आदिवासियों की जमीन लूट पर सरकार विचार नहीं करती है तो हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
रांची महानगर अध्यक्ष पवन तिर्की ने कहा कि महानगर में सबसे ज्यादा जमीन लूट की जोरो पर है l हमें पहले बाहरी भाषा बिरोध और स्थानीय नीति की मांग लेकर लगातार संघर्ष करने की आवश्यकता है l
इस कार्यक्रम में सर्व श्री मुख्य पाहन जगलाल पाहन,कुंदसरसी मुंडा, अभय भुट कुंवर, बबलू मुंडा (केंद्रीय सरना समिति )कृष्णकांत टोप्पो,पवन तिर्की, देवेंद्र महतो, (छात्र नेता) लाला महली, शिव टहल नायक, (झारखंड दलित संघर्ष समिति )सेलीना लकड़ा नायक,सुरेंद्र लिंडा,किस्टो कुजूर, कुंजल कच्छप,प्रवीण कच्छप, राहुल मिंज, अमर मुंडा, अरुण कश्यप शुभम मुंडा बादल नायक राजू मुंडा शोभा कच्छप अनिल उरॉव प्रदीप मुंडा आदि हजारो की लोग शामिल हुए l
0 Comments