रूहानी कलेक्शन शो रूम का हुआ उद्घाटन
महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर रातू रोड पिस्कामोड़ गैलेक्सिया मॉल के निकट मां दुर्गा कंपलेक्स में रूहानी कलेक्शन कपड़े की शोरूम का शुभ उद्घाटन मुख्यअतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा सह छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक ललित नारायण ओझा एवं छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के संयोजिका कुमारी अनिता ने संयुक्तरुप से श्री गणेश शंकर पार्वती जी के वंदना एवं रिबन काटकर किया।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,प्रसिद्ध समाजसेवी एवं हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह, समाजसेविका कविता सिंह,सुमन मिश्रा, पार्वती देवी, हर्षवर्धन कुमार,राजीव पांडे, बंटी सिंह,कुलदीप साहू आदि मौजूद थे। मौके पर रूहानी कलेक्शन के संचालिका स्वाति कुमारी ने कहा इस दुकान में महिलाओं एवं पुरुषों के आधुनिक वस्त्रों की पूरी रेंज उपलब्ध है।इस प्रतिष्ठान में ग्राहकों की संतुष्टि पर पूरी ख्याल रखा जाएगा।
आज के उद्घाटन समारोह में मुख्यरूप से निशि कुमारी,पूजा कुमारी,विमला देवी,वंदना देवी, सुमोना चक्रवर्ती,राकेश कुमार, रंजन कुमार, दिलीप कुमार,सुमित कुमार सहित के अनेक गण्यमान बंधुगण उपस्थित हुए।
0 Comments