अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित

अखिल भारतीय महिला

 सम्मेलन का रंगारंग होली 

मिलन समारोह आयोजित


रांची वासियों पर चढ़ा 

होली का खुमार








रांची :आज दिनांक 13 मार्च दिन रविवार 2022 को अखिल भारतीय महिला सम्मेलन ने वनवासी कल्याण केन्द्र सभागार बरियातू में होली मिलन रंगारंग सांस्कृतिक समारोह आयोजित हुआ।
इस अवसर पर सदस्यों द्वारा कृष्ण भक्ति के भजन, कविता पाठ एवं राधा गोविंद के नृत्य और फगवा राग गीतों से भक्तिमय सांस्कृतिक छटा बिखेरी गई।
अध्यक्ष अनिता सिंहा ने मनमोहक तबला वादन से फगवा राग पर रंगारंग छटा बिखेरा। सचिव अनुपमा प्रसाद ने भक्ति गीत गाया। ईशा नवीन ने भी मनमोहक गायन से शमा बांधा। निशा जुल्का ने कृष्ण राधा के प्रेमोत्सव को नृत्य से प्रदर्शित किया। बालिका शचलीन कौर ने नए तरानों पर नृत्य किया। जोवा गांगुली ने कैशियो पर सभी का साथ दिया। किरण सिन्हा ने भी शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता सिंहा मीना, मंच संचालन अनुपमा प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन मीना सिंह ने किया।
आज इस अवसर पर अध्यक्ष अनीता सिन्हा मीना, सचिव अनुपमा प्रसाद,उपाध्यक्ष मीना सिंह, जाेवा गांगुली, हरबीर कौर,सतनाम सलूजा,आराधना शुक्ल,निशा जुल्का समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. Casinos in Malta - Filmfile Europe
    Find https://deccasino.com/review/merit-casino/ the best Casinos in Malta including bonuses, games, games and หาเงินออนไลน์ the history of games. We cover all filmfileeurope.com the main reasons https://septcasino.com/review/merit-casino/ to visit Casinos in 토토 사이트 추천

    ReplyDelete