चार राज्यों मे भाजपा की जीत पर रांची में जश्न
आज दिनांक 10 मार्च 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी के अध्यक्षता में इटकी रोड,कटहल मोड़ शंकर चौक के निकट भारतीय जनता पार्टी की आज चार राज्यों में प्रचंड जीत पर 51 के.जी.जिलेबी वितरण कर एवं बाजे गाजे के साथ नाच गान कर जश्न मनाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिव किशोर शर्मा,संजीव चौधरी सहित आलोक सिंह परमार,उदय सिंह बालेश्वर ठाकुर,पिंटू शर्मा,अनिल गुप्ता,राकेश सोनी,एस.के.वर्मा, मनोज बैठा, संजीव दास आदि आदि मौजूद थे।जश्न समाप्ति के पूर्व गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच भी मास्क,सैनिटाइजर, मिठाईयां आदि वितरणकर खुशियां मनाई गई।
0 Comments