भाजपा-आजसू का दोमुहिया (डोंडा) सांप
वाला चरित्र : विशु विशाल यादव
रांची: युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने आजसू पार्टी के द्वारा झारखंड विधान सभा घेराव कार्यक्रम को हास्यपद बताया युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा है की आजसू पार्टी 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि (BJP-AJSU) की उलटी वाणी शुरू " बरसे कंबल भीगे पानी…!" की तरह इनकी बातें है। भाजपा-आजसू का दोमुहिया (डोंडा) सांप वाला चरित्र सामने आया है, एक मुंह बाहारियों की वकालत करती है तो दूसरा मुंह झारखंडियों एवं मूलवासियों को भड़काने का प्रयास करती दिखती है.पिछले बीजेपी सरकार में 1985 का समर्थन करने वाली आजसू पार्टी आज 1932 स्थानीय हेतु सरकार पर प्रेशर बनाने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा, जिसने कमंडल के आसरे OBC वर्ग का आरक्षण हड़पा, OBC आरक्षण के प्रस्ताव तक से मुकरने वाली पार्टी का यह चेहरा जनता के लिए हास्यास्पद है. हमारी महागठबंधन की सरकार सधे कदमो के साथ झारखंड के तमाम समस्याओं के स्थाई हल की दिशा में बढ़ चली.युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने झारखंड की जनता जनार्धन से अपील कि है कि चिंता न करें हम झारखंड के अधिकार सूद समेत वापस लेंगे धैर्य रखें आप सब ।
0 Comments