मलकेरा में की गई होली के गीतों की शूटिंग

मलकेरा में की गई होली के गीतों की शूटिंग







युधिष्ठिर महतो की रिपोर्ट :
कतरास।नूपुर फिल्म्स के बैनर तलें मलकेरा कतरास में होली के गीतों की शूटिंग की गई।शूटिंग के लिए सेट बनाया गया,जो शूटिंग के लिए ही तैयार किया गया हैं।इन गीतों के गायक रविन्द्र आरके और कृष्णा पासवान हैं।जबकि,निर्माता महावीर देशवाली,निर्देशक स्टाररिंग अभिषेक,कैमरामैन विक्की बाबा हैं।वहीं वीडियो में गोवर्धन बाउरी, ज्योति मेहरा,सीमा कुमारी,मांगना व अन्य ने अभिनय किया हैं।

Post a Comment

0 Comments