लालू यादव को मिली ज़मानत , विशु विशाल
ने कहा करोड़ो गरीबों की दुआ कबूल हुई
रांची : बिहार के पूर्व सीएम व RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज झारखंड हाईकोर्ट के जमानत के फैसले से लालू यादव को बड़ी राहत मिली है। इस बीच अब RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ज़मानत पर युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा कि यह खबर पूरे लालू परिवार के लिए ही नहीं पूरे आरजेडी के लिए खुशी का पल है। आज का दिन राजद परिवार के लिए बहुत शुभ है। वहीं उन्होंने कहा कि राजद ने कोर्ट में अपील की और हमारा पक्ष मज़बूत था, इसलिए लालू जी को ज़मानत मिली। लाखों गरीबों की दुआ कबूल हुई है लेकिन, जब तक माननीय लालू यादव जी की सेहत में सुधार नहीं आता तब तक हम लोगों को चिंता रहेगी।

0 Comments