नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर
गिरफ्तार, भेजे गए जेल
चतरा (शशि पाठक) टंडवा थाना क्षेत्र के वृंदा मोड़ के समीप से नशे के रूप इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार दो तस्करों को जेल भेज दिया गया है।इस बावत सोमवार को जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल शनिवार को वृंदा मोड़ के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इस दरम्यान दोपहिया वाहन संख्या जेएच 13 जी 2312 पर सवार अर्जुन कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता बालेश्वर महतो एवं सूरज कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता भैंरो साव जो ग्राम एदला थाना सिमरिया के रहने वाले हैं। उन्हें दो पेटी में 235 बोतल आनरेक्स कफ सीरप के साथ पकड़ा गया। वहीं पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में तस्करों ने बताया कि बिहार के गया जिले से सीरप की खेप मंगाकर टंडवा में स्थापित विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरों के बीच नशे में उपयोग को लेकर वे इसकी बिक्री करते हैं।वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर कराई गई जांच में जिला ड्रक्स इंस्पेक्टर कैलाश मुण्डा ने भी इस जब्त सीरप को नशीला पदार्थ होना माना है। वहीं ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 101/2022 दिनांक 24.04-2022 के तहत धारा 27(बी)(एच) ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट 21(सी) एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों की मानें तो नशा के लिए सुलभ रुप से मेडिकल दुकानों में उपलब्ध कफ सीरप बेनाड्रिल, कोरेक्स सहित अन्य दवाओं का उपयोग बढ़ गया है। ड्रग्स डिपार्टमेंट द्वारा मेडिकल दुकानों में नियमित जांच व छापेमारी में केवल खानापूर्ति करने की बातें कही जा रही है। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के अतिरिक्त सपुनि रोहित कुमार यादव,पुअनि अमर कुमार महतो,सअनि उमानाथ सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

0 Comments