रामनवमी पूजा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर दो समुदाय के प्रबुद्धजनों ने की बैठक

रामनवमी पूजा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को

 लेकर दो समुदाय के प्रबुद्धजनों ने की बैठक


मिश्रोल क्षेत्र की रामनवमी पूरे प्रदेश को देगा नया संदेश:नीलेश





चतरा (शशि पाठक)। रामनवमी मेला व झांकी को लेकर शनिवार को मिश्रोल क्षेत्र के दोनों समुदाय के बुद्धिजीवियों ने रामनवमी पूजा हर्षोल्लास से मनाने को लेकर बैठक की।आपसी समन्वय और एकता की मिसाल पेश करने पर सहमति जताई गई। बताया गया कि जुलूस व झांकी जैसे कार्यक्रमों में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल नहीं बिगाड़ा जा सके इसको लेकर पूर्व तैयारी कर ली गई है। रामनवमी पूजा महासमिति के मुख्य संरक्षक नीलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा ने बताया कि दोनों समुदाय के लोग हमेशा से भाईचारगी के साथ सभी पर्व त्यौहार मनाते रहे हैं।इस बार भी पूर्व की भांति रामनवमी पर्व मिलजुल कर मनाएंगे । दोनों समुदाय के लोग वालिंटियर की भूमिका में लगे रहेंगें। वहीं ग्रामीणों ने बीडीओ रंथु महतो व इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को आश्वस्त किया कि मिश्रोल क्षेत्र की रामनवमी एकता की मिशाल बनेगी।इस मौके पर पंसस खुर्सीद अंसारी, शमीम अंसारी, शहाबुदीन, अब्दुल्ला अंसारी, कारी हासिम, मंसूर आलम, मोइन मियां, मुर्तजा मियां, मुखिया प्रयाग राम, महावीर साव, अजय साव उर्फ छोटु, मुखिया गजेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,ड्रोन कैमरे से होगी निगाहबानी

शनिवार देर शाम मिश्रौल में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। बताया गया कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, वहीं ड्रोन कैमरे की मदद से लगातार पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। अधिकारियों ने लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों की सूचना अविलंब पुलिस को दें। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर दास, डीएसपी शंभू सिंह, बीडीओ रंथु महतो, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, सीओ छुटेश्वर दास , एएसआई बिनोद तिवारी समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments