संपति कुमारी कांके उतरी निर्वाचन क्षेत्र
से एक कर्मठ उम्मीदवार
आज दिनांक 12.05.2022 को कांके उतरी,निर्वाचन क्षेत्र 18,के कर्मठ,स्वच्छ छवि के जिला परिषद सदस्य महिला प्रत्याशी संपत्ति कुमारी,चुनाव चिन्ह बेंच छाप ने पिठोरिया के ठाकुर मुहल्ला,कोयरी मुहल्ला,केसरी मुहल्ला,सोनार मुहल्ला,मोरहा टोली,रारहा रतनटार आदि आदि क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क की।इस मौके पर सुचिता सिंह,अनिल टाइगर, हरिनाथ साहू,मनोज राम,शिव किशोर शर्मा, दीपक दास,अरुण साहू,अनिल केशरी, रंथू मिश्रा,गोपाल महतो,बिनोद रजक,अभिषेक जी,सुखदेव जी, बसंत कुमार केसरी,चंद्रकांत शर्मा,चेतन ठाकुर,अरुण केसरी रिंकी देवी,सोनी देवी,सुमित उरांव,हीरालाल लोहरा,उदय कुमार,सुखदेव उरांव, मोनू लोहारा,सोहराई लोहरा आदि आदि उपस्थित थे।जनसंपर्क के समय क्षेत्र की जनता ने प्रत्याशी संपत्ति कुमारी बेंच छाप को फूल माला पहनाकर,मिठाई खिलाकर भरपूर स्वागत किया। मौके पर क्षेत्र की महिला प्रत्याशी संपत्ति कुमारी ने कहा मुझे एक बार जिताकर जनता की सेवा करने का एवं क्षेत्र के विकास करने का अवसर दें।मैं आपलोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगी।इसके पूर्व मेन रोड पिठोरिया चौक झंकार इलेक्ट्रिक के निकट सैकड़ों समाजसेवियों एवं समर्थकों के उपस्थिति में फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ।







0 Comments