फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं के समाधान
हेतु रांची के उप महापौर ने किया स्टेशन रोड
का निरीक्षण किया गया
स्टेशन रोड राँची के फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं से अवगत होते हुए एवं इनकी पूर्ण व्यवस्था कैसी हो इसी को ध्यान में रखते हुए रांची के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के साथ राँची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह ,टाउन वेंडिग कमिटी सदस्य राजकुमार चौरसिया द्वारा भर्मण कर जगह का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर दिलीप गुप्ता,दीना भाई, समुन्द्र चौरसिया,बिनय जी,राम जी सहित स्टेशन रोड के काफी संख्या मे फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।ज्ञात हो कि रेलवे प्रशासन द्वारा इन्हें दुकान लगाने नही दिया जा रहा है।इसी को ध्यान रखते हुए इसके समाधान के लिए एवं रेलवे प्रशासन से भी इसके समाधान पर ठोस निर्णय पर चर्चा हुई। यह जानकारी "दीपक सिंह"नै दी है।


0 Comments