लायंस क्लब आॅफ रांची ग्रेटर ने पत्रिका "दिनकर"
के द्वितीय संस्करण का किया विमोचन
लायंस क्लब ऑफ़ रांची ग्रेटर ने अपने मैगजीन "दिनकर" के द्वितीय संस्करण का विमोचन आज होटल रेनडीयू मे किया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ साथ जिला 322A के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी मौजूद
थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संपादक धर्मेंद्र सिन्हा ने कहा इस सोवेनियर में क्लब की गतिविधि,लायंस क्लब और जिला 322A एवं सदस्यों के बारे में विस्तृतरूप से जानकारी दी गई है। आज के विमोचनकर्ता में मुख्यअतिथि जिलापाल लायन सिद्धार्थ मजूमदार,सहित जिला के अन्य माननीय पदाधिकारी राजीव लोचन,माधव लखोटिया, वी.के.गाडयायन,विवेक चौधरी, राजेश कुमार गुप्ता,कमल जैन, सोनी मेहता,राजेश चौधरी,सुभ्रा मजूमदार,शांतनु तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्मी अफसर प्रकाश कुमार अपनी धर्मपत्नी दीपिका कुमारी के साथ एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा एवं अन्य अतिथिगण भी उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन राकेश चौधरी ने की।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से क्लब के प्रोजेक्ट चेयरपर्सन मनीष कुकरेजा,सचिव गणेश सिंह,उप सचिव श्रवण वर्णवाल,राजेश केडिया,पूर्व अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार, प्रथम उपाध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्र,द्वितीय उपाध्यक्ष संजीव चौधरी,निदेशक ऐ.डी.पी.मित्तल,लक्ष्मी केडिया, टीम लीडरशिप चेयरपर्सन नवीन जयसवाल,मार्केटिंग चेयर पर्सन राकेश कुमार अग्रवाल,मिडिया प्रभारी अनंत यस,मेंबरशिप चेयरपर्सन धर्मेंद्र सिंह,लायन शिव कुमार सिंह,लायन डॉ.दीपक कुमार,लायन कन्हैया भालोटिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर इस मैगजीन के विज्ञापन दाताओं को मैगजीन की एक प्रति भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।






0 Comments