सिगरेट छोड़िए,शराब छोड़िए, जूस
पीजिए स्वस्थ रहिए : महुआ माजी
आज दिनांक 20.05.2022 को कचहरी चौक भारतीय स्टेट बैंक के सामने,रिलायंस पॉइंट के निकट रॉयल जूस एंड शेक बार का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महुआ मांझी जी ने कहा पढ़ाई के साथ साथ छोटे-छोटे व्यापार भी अति आवश्यक है जिससे युवाओं में कुशल व्यापारिक क्षमता बढ़ती है साथ ही सिगरेट छोड़िए शराब, छोड़िए,जूस पीजिए स्वस्थ रहिए,यह भी कहा।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी दीपक कुमार ओझा ने नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ के लिए यूवा प्रबंधक को शुभकामनाएं देते हुए हौसला बढ़ाया एवं कहा मैं आपके साथ खड़ा हूं।मैं व्यवसाई के क्षेत्र में हर संभव मदद करूंगा। यूवा नेता क्षितिज मिश्रा ने कहा गर्मी के मौसम में सभी लोग जूस अवश्य पिए जूस पीने से शरीर में ताजगी एवं रौनक बनी रहती है वहीं छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा ताजे जूस बूढ़े,बच्चे, युवा सभी वर्गों के लिए फायदेमंद है। प्रतिष्ठान के प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा इस प्रतिष्ठान में आम,बेदाना,नारियल,मौसमी, संतरा सहित सभी प्रकार के ताजे फलों के जूस हमेशा उपलब्ध रहेंगे।ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी पूंजी है।आज के उद्घाटन समारोह में मुख्यरूप सेराजीव पांडेय,सोनू कुमार,रघुवीर साव,अविनाश कुमार,सुधीर कुमार,राहुल खलखो,राजेश कुमार,आदित्य कुमार,प्रयाग साव,गौरव कुमार,प्रेम कुमार, दीक्षा सिंह,नेहा कुमारी आदि आदि गण्यमान लोग उपस्थित थे।







0 Comments