विश्वा संजीवनी ट्रस्ट एवं छात्र क्लब चिकित्सक
मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज चाय दिवस
आज दिनांक 21.05.2022 को विश्वा संजीवनी ट्रस्ट एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर पिस्कामोड़ रंगोली होटल के निकट क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा कीे अध्यक्षता में कार्यशाला संपन्न हुई ।कार्यशाला को विश्वा संजीवनी ट्रस्ट के सचिव आयुर्वेदाचार्य डॉ.विश्वजीत कुमार सिंह एवं वैज्ञानिक नरोत्तम चक्रवर्ती ने संबोधित किया। इस मौके पर क्लब एवं ट्रस्ट के युवराज पासवान,राजू महतो, महेश चंद्रा,हरीनाथ साहू,कुमारी ऋतुराज वर्षा,डॉ अविनाश कुमार डॉ.मोहित राज,डॉक्टर तान्या कुमारी,कुमारी पूनम,रघु यादव आदि आदि मौजूद थे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक नरोत्तम चक्रवर्ती ने कहा आज के आधुनिक युग में ज्यादातर लोग प्लास्टिक अथवा पेपर के गिलास में ही चाय पी रहें हैं जो स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है।चाय का सेवन मिट्टी से बनी कूलड में ही करें साथ ही चाय के साथ सिगरेट का सेवन ना करें। ट्रस्ट के सचिव सह आयुर्वेदाचार्य डॉ.विश्वजीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा आज के ज्यादातर शौकीन लोग दिखावे में दूध से बनी चाय का सेवन इस प्रकार कर रहे हैं जैसे यह एक स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक है जबकि दूध से बनी चाय हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदेह है।अगर चाय का सेवन करना ही है तो नींबू,अदरक,सेंधा नमक, काली मिर्च,तुलसी युक्त लाल चाय का सेवन करें जिससे डकार,गैस, कब्जियत आदि आदि बीमारियों से बचा जा सकता है।युवराज पासवान एवं शिव किशोर शर्मा ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा पहले हमारे देश में चाय दिवस 15 दिसंबर को मनाई जाती थी,परंतु हमारे देश भारत के पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस की घोषणा की।अन्य वक्ताओं ने भी चाय दिवस पर अपने अपने विचार रखे।








0 Comments