पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में बैलट
बॉक्स की प्राप्ति: उप विकास
आयुक्त, रांची श्री विशाल सागर
ने व्यवस्था का लिया जायजा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत दूसरे चरण का मतदान रांची जिला के 5 प्रखंडों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान के पश्चात बैलट बॉक्स की प्राप्ति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में की गई है। इटकी, नगड़ी, कांके, बेड़ो और लापुंग में मतदान के पश्चात बैलट बॉक्स लेकर मतदान कर्मी स्ट्रांग रूम पहुंचे।
पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में बैलट बॉक्स की प्राप्ति हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लेने उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में प्रतिनियुक्त संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रखंडवार बैलट बॉक्स की प्राप्ति की व्यवस्था का जायजा लेते हुए डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिन बैलट बॉक्स का इस्तेमाल मतदान में नहीं हुआ है उन्हें अलग रखते हुए उपयोग में लाए गए बैलट बॉक्स को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार सील करें ।
दूसरे चरण के मतदान में आज इटकी, नगड़ी, कांके, बेड़ो और लापुंग प्रखंड में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दूसरे चरण की मतगणना 22 मई 2022 को होगी।










0 Comments