रक्तदान शिविर लगाया गया- युवा दल

 रक्तदान शिविर लगाया गया : युवा दल


                                         










आज दिनांक 19.06.2022 को युवा दल केंद्रीय कमिटी के द्वारा श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति (भुतहा तालाब) के प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया।जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी दिल्ली से वर्चुअल रूप से उपस्थित हुई। महुआ माजी जी ने युवा दल के तमाम सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह मानव कल्याण का काम आप सभी काम करते रहें मेरी जहां भी जरूरत होगी मैं वहां आप लोगों के साथ उपस्थित रहूंगी।रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला।रक्तदान शिविर में अनेकों युवाओं ने रक्तदान किया,मुख्य संरक्षक नंद किशोर सिंह चंदेल और विनय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह का रक्तदान शिविर हमलोग हमेशा लगाते रहेंगे और युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे युवा दल के अध्यक्ष मोहित रजक और दल प्रमुख करण सिंह ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र भेंट किया और उन्होंने कहां की रक्तदान शिविर में सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के चिकित्सकों की टीम और नर्सिंग स्टाफ के निदेशन मे आयोजित हुआ।रक्तकों कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है।यह इंसान के शरीर मे स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है।उन्होने रक्तदान को महादान बताया।युवा दल प्रमुख करण सिंह और मोहित रजक थे।*

युवा दल के उपाध्यक्ष नमन भारतीय ने कहा एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते है। रक्तदान करने से शरीर मे रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है।रक्तदान शरीर मे अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने मे मदद मिलती है।रक्तदान करने से शरीर मे नया खून और नई सेल्स बनते है जो रक्त कों पतला करती है।रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ व सुंदर बनती है।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा दल के मुख्य संरक्षक विनय सिंह,मुख्य संरक्षक नन्द किशोर सिंह चंदेल,संरक्षक ऋषभ सरकार,संरक्षक सुजीत सिंह,युवा दल प्रमुख करण सिंह,अध्यक्ष मोहित रजक,आशीष रजक, नमन भारतीय,शिव किशोर शर्मा, ऋषभ सिंह,आशीष रजक,रोहन सिंह, शुभम सिंह राजपूत, शशांक शर्मा,नमन चंगल,सिद्धांत श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह,अमन ठाकुर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments