श्री शिवबारात आयोजन महासमिति ने
नवनियुक्त राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ
माजी का किया स्वागत
आज श्री शिवबारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर रांची के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू की अध्यक्षता में महासमिति के संरक्षक सह नवनियुक्त राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ मांझी से उनके आवासीय कार्यालय में महासमिति के पदाधिकारी मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र,मिठाई एवं प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने कहा झारखंड के लिए गर्व की बात है एक महिला शक्ति राज्य सभा सांसद चुनी गई है। इनके सांसद चुने जाने पर महासमिति में खुशी की लहर है। आज के सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीपक लाल,बादल सिंह,राम सिंह,मुस्कान ओझा,ज्योति गुप्ता,गुलशन मिढा,मुरारीलाल मंगल, राजकुमार तलेजा,दीपक नंदा, आकांक्षा शर्मा,सुरभि जोशी,भोलू सिंह,दिलीप गुप्ता,रमेश कुमार,शिव किशोर शर्मा,राजू काठपाल,जीतू अरोड़ा आदि उपस्थित थे।






0 Comments