दिव्यांग बच्चों के समर कैंप का हुआ समापन
आज दिनांक 4 जून 2022 को झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन द्वारा संचालित कोशिश स्पेशल स्कूल एवं वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में चार दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ।समर कैंप के अंतिम दिन एवं पर्यावरण दिवस के एक दिन पूर्व सभी दिव्यांग बच्चों ने पौधारोपण किया गया।मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने बच्चों संग स्कूल प्रागंण मे पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पलाश का पौधा लगाया।इसके पूर्व स्कूल की सचिव दीपा चौधरी ने विधायक नवीन जायसवाल जी का भव्य स्वागत किया गया।तत्पश्चात विधायक ने दिव्यांग बच्चों के साथ बातचीत की एवं लोगो को पर्यावरण बचाये रखने के लिए संदेश,पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित एवं छायादार व फलदार पेड़ लगाने के लिए जानकारियां भी दी।कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग बच्चों के द्वारा फायरलेस कुकिंग एक्टिविटीज को देखते हुए बच्चों के कौशल क्षमता को सराहनीय बताया।स्कूल की सचिव दीपा चौधरी ने बताया कि यह समरकैंप पिछले 4 दिनों से लगातार चल रहा है,जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग एक्टिविटी शामिल रहे।प्रथम दिन ड्राइंग एवं पेंटिंग , दूसरा दिन स्पोर्ट्स एंड गेम, तीसरा दिन आर्ट एंड क्राफ्ट एवं अंतिम दिन पौधरोपण और फायर लेस कुकिंग बच्चों के द्वारा करवाया गया।इस चार दिवसीय समर कैंप का सभी दिव्यांग बच्चों ने भरपूर आंनद उठाया।इस समर कैंप को सफल बनाने में मुख्य रूप से स्कूल की सचिव दीपा चौधरी,अनंजय कुमार,गीता देवी, अनुज कुमार आदि का भरपूर सहयोग रहा। इस मौक़े पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं संरक्षक कुमारी ऋतू राज वर्षा भी मौजिद थे।





0 Comments