संस्था द्वारा फ्री मेडिकल कैंप एवं डॉक्टर्स डे मनाई गई

संस्था द्वारा फ्री मेडिकल कैंप एवं 

डॉक्टर्स डे मनाई गई













छात्र क्लब चिकित्सक मंच एवं आस्था जीवन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रातू किला में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं डॉक्टर डे मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि रातू किला स्वर्गीय युवराज साहब जी के भगिना कौशलेंद्र सिंह नरौली ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ग्रामीण डी.एस.पी.रांची अंकिता राय एवं रातू थाना प्रभारी आभाश कुमार,आस्था जीवन संस्था के सचिव विनोद कुमार साहू, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक अध्यक्ष संतोष कुमार, श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू,जेनेरिक फैमिली फाउंडेशन रांची जोन के कोषाध्यक्ष अजय कुमार,छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक सुमन मिश्रा,उर्मिला चौधरी युवराज पासवान,हरीनाथ साहू आदि मौजूद थे। डॉक्टरों की टीम ने जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच,उन्हें दवा एवं खान पान रहन सहन की परामर्श दिए।शिव किशोर शर्मा ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डे के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत रत्न डॉ. विधान चंद्र राय जी के सम्मान मे हमारे देश भारत में 1 जुलाई को यह दिवस मनाई जाती है।आगे कहा माता-पिता हमें जन्म देते हैं लेकिन देवतुल्य डॉक्टर हमें तंदुरुस्त रखते हैं। डॉक्टरों का हमेशा सम्मान करें,उनसे बेवजह ना उलझे।स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टर एस.के. निराला,डॉक्टर मृणालिनी,डॉक्टर प्रोफेसर अंशु साहू,डॉक्टर एम.के. सिंह,डॉक्टर ए. के.पटेल, डॉ. अभिषेक कुमार रामाधीन,डॉ.बी.के.शर्मा, डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा,डॉक्टर राजकिशोर राणा,मनीष भारद्वाज,डॉ.बी.के.सिंह,शंकर साहू.नीतू सिंह,डॉ.ज्योति शालिनी,डॉ चंद्रभूषण चौधरी, डॉक्टर आर.के.रश्मि,डॉ.स्पंदना चंद्रा,डॉ.शीला तिवारी,डॉ.एंटोनी किस्कू जी को संस्था की ओर से अंगवस्त्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल कैंप आयोजन समिति को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दिए।शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से संस्था के कुमारी अनिता,शीला साहू,कुमारी बबली,कुमारी प्रीति देवी,रीता गुप्ता,सुबोध कुमार शर्मा,कोमल कुमारी,खुशबू पटेल,सुभाष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments