क्लब ने मनाई धूमधाम से गुरु पूर्णिमा

क्लब ने मनाई धूमधाम से गुरु पूर्णिमा












आज दिनांक 13 जुलाई 2022 को छात्र क्लब के तत्वावधान में क्लब के संरक्षक आरती बागची के अध्यक्षता में धूमधाम से कमडे,कोकर एवं मधुकुम मे गुरु पूर्णिमा मनाई गई।मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक युवराज पासवान,संजय कुमार सिंह लल्लू, नमन भारतीय,संतोष प्रसाद गुप्ता,सहित सोनू अंबेडकर, कुमारी प्रीति,रानी देवी,मीरा देवी,नीलू नीलू,ऊषा गुप्ता, शंकर साव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भोले शंकर जी के वंदना से हुई।इस अवसर पर टोला मुहल्ले के बच्चों,मजदूर एवं आम जनता के बीच बिस्कुट, मिक्सर,चिप्स, ब्रेड आदि वितरण की गई।क्लब के संरक्षक आरती बागची ने उपस्थित लोगों को खान-पान,रहन-सहन एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी।वही रानी देवी ने प्लास्टिक पॉलिथीन प्रयोग नहीं करने की सलाह दी।लोगों के बीच सुरक्षा की वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।आरती बागची संरक्षक ने यह जानकारी दी है।

Post a Comment

0 Comments