आज छात्र क्लब चिकित्सक मंच प्रतिनिधि मंडल ने
हटिया विधायक नवीन जयसवाल से मुलाकात की
और उन्हें दी श्रावन मास की शुभकामनाएं
आज छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक राजकिशोर राणा कीे अध्यक्षता में हटिया के लोकप्रिय विधायक नवीन जायसवाल से मिला और उन्हें पवित्र मास श्रावन की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक मंडली के आरती बागची, मीनू देवी,शोभा देवी,सविता कुमारी,रानी देवी, डॉक्टर आर.के.हाजरा, डॉ.बी.के. सिंह,शंकर कुमार,मनीष भारद्वाज, राजकुमार साहू आदि मौजूद थे। मौके पर आरती बागची ने कमड़े,रवि स्टील एवं आसपास के क्षेत्रों में पवित्र माह श्रावन के अवसर पर साफ सफाई करने के लिए आग्रह किया,साथ ही क्लब द्वारा आयोजित सावन महोत्सव में आमंत्रित किया।वही राजकिशोर राणा ने बताया सावन में हटिया के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके शुभारंभ के लिए माननीय विधायक जी से आग्रह किया। कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व माननीय विधायक ने क्लब के सभी पदाधिकारियों को श्रावन मास की शुभकामनाएं दी।







0 Comments