आज हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने पीसीसी
पथ का बनहोरा बाजारा से लेकर बसंत विहार तक
का नारियल फोङकर निर्माण कार्य का
शुभारंभ किया
आज दिनांक 5 जुलाई 2022 को हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक कोष से पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास रंका टोली बनहोरा बाजरा में बिरेंद्र राय के घर से अरुण कुमार वर्मा के घर तक एवं बसंत विहार कॉलोनी पंडरा मे विकाश कुमार के घर से रतन साहू के घर तक मुख्यअतिथि हटिया के लोकप्रिय विधायक नवीन जयसवाल ने नारियल फोड़कर किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा रांची महानगर के महामंत्री वरुण साहू एवं पंडरा मंडल अध्यक्ष सुवेश पांडे मौजूद थे।मौके पर मुहल्ले वासियों ने विधायक नवीन जयसवाल को माला एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया एवं अपने क्षेत्र में भ्रमण कराया और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया जिसे विधायक ने यथाशीघ्र पूरी करने का भरोसा दिया।आज के उद्घाटन समारोह में मुख्यरूप से पंडरा मंडल अध्यक्ष सुवेश पांडे,मिथिलेश केसरी,संटूवर्मा,शिव किशोर शर्मा,प्रमोद कुमार जयसवाल,सचिन कुमार,आलोक सिंह,सुधीर सिंह,अशोक मुंडा,विनोद वर्मा सहित मुहल्ला के सतीश कुमार सिंह,अशोक वर्मा,वरूण सिंह, प्रमोद कुमार साहू,अभय कुमार सिंह,सुधीर कुमार सिंह आदि आदि उपस्थित थे।








0 Comments