7 अगस्त को आयोजित फुटबाॅल मैंच में चडरी सरना समिति विजयी

7 अगस्त को आयोजित 

फुटबाॅल मैंच में चडरी 

सरना समिति विजयी


आज दिनांक 7/8/2022 को सरना मैदान नगड़ा टोली रांची में चडरी सरना समिति एवं डहू टोली हातमा के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। खेल के हाफ टाइम में दोनों तरफ से दो-दो गोल दागी गई। उसके बाद प्लेंटी सूट गोल में 3/1 से चडरी सरना समिति के टीम ने जीत हासिल किया। चडरी सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा पूजा समिति अध्यक्ष श्री सबलू मुंडा चडरी सरना समिति के प्रधान महासचिव सुरेंद्र लिंडा अशोक मुंडा ने सभी खिलाड़ियों को चडरी अखड़ा में बधाई एवं उत्साहवर्धन किया गया।मैन ऑफ द मैच अविनाश गाड़ी मैन ऑफ द सीरीज लालू तिर्की प्रथम पुरस्कार 1 खसी ₹8000 एवं ट्रॉफी के साथ जीत हुई। इस खेल में मुख्य रूप से लालू तिर्की सचिन खलखो शिवा नायक रोहन मिर्धा टीम मैनेजमेंट में नैन लिंडा प्रेम लिंडा आशीष लिंडा अमन मुंडा टिंकू कश्यप निखिल मुंडा विकास सांगा शुभम मुंडा उदय मुंडा पीयूष मुंडा आदि खिलाड़ी सम्मिलित थे।

Post a Comment

0 Comments