आज डाॅ०माज अहमद की अध्यक्षता में धुम-धाम से फार्मेसी दिवस कलावती काॅलेज आॅफ फार्मेसी में मनाया गया

आज डाॅ०माज अहमद की अध्यक्षता में धुम-धाम

 से फार्मेसी दिवस कलावती काॅलेज आॅफ फार्मेसी 

में मनाया गया


                                        










आज दिनाँक 25-09-22 को विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर कलावती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी कमड़े के तत्वाधान मे प्राचार्य डॉ.माज अहमद के अध्यक्षता में धूमधाम से फार्मेसी दिवस मनाया गया।इस मौके पर मुख्यअतिथि द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ.एस.के. निराला एवं विशिष्ट अतिथि महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,डी.ए.वी.शिक्षादीप विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक,कॉलेज के चेयरमैन संतोष कुमार गुप्ता,सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ। प्रशासनिक पदाधिकारी विश्व दीपक पांडे ने फार्मेसी दिवस के इतिहास को बतलाया।कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया,साथ ही मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। मौके पर चेयरमैन संतोष कुमार गुप्ता ने कहा देश की रक्षा के लिए बॉर्डर में सेना को तैनात किया जाता है और समाज की रक्षा के लिए फार्मेसी के जांबाज फार्मासिस्ट को रखा जाता है।डॉ. निराला ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अतिथियों को फार्मेसी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज के समय में फार्मेसी की प्रारंभिक ज्ञान सभी को होनी चाहिए। फार्मेसी चिकित्सा जगत एवं हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से शिक्षिका अनामिका मैडम,अविनाश गौरव, राहुल कुमार,प्रभास गौरव,विकास कुमार,अविनाश कुमार सिंह,कुणाल कौशल एवं डॉ.प्रतिमा,कुमार यशवंत,विकाश कुमार पाठक,संतोष कुमार शर्मा,अंजली कुमारी,यासीर अहमद,कल्याणी श्वेता आदि हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments