कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रुट में हुआ बदलाव

कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण 

को लेकर रुट में हुआ बदलाव



परवेज कुरैशी की कलम से : रांची , आज अगर आप घर से निकल रहे हैं तो इस खबर को महत्वपूर्ण मानते हुए पढ़ ले, क्योंकि कांटा टोली चौक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, तो कई जगहों पे वाहनों का रूट बदलाव कर दिया गया है। कांटा टोली पहुंचने से पहले कहीं आप जाम में ना फंस जाए, इसलिए इस खबर पर विशेष ध्यान दें।

कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य के मद्देनजर यातायात बोझ की समस्या को देखते हुए 9 /9/ 2022 से विशेष बहनों के लिए ट्रायल के आधार पर निम्नांकित रूट डायवर्ट किया जाएगा ।


1 ) बिरसा चौक ,सुजाता चौक ,मुंडा चौक की ओर से कांटा टोली चौक की ओर जाने वाले ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन बहु बाजार चौक से कांटा टोली चौक की तरफ वर्जित किया गया है! संबंधित मार्गो से आने वाले ऑटो ई-रिक्शा बहु बाजार चौक से कर्बला चौक ,मिशन चौक ,प्लाजा चौक ,न्यूक्लियस मॉल चौक, होकर अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे ।

2 ) रेडियम चौक ,न्यूक्लियस मॉल चौक ,लालपुर चौक की ओर से कांटा टोली चौक होकर बहु बाजार चौक, मुंडा चौक होकर ऑटो ई-रिक्शा अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे !


3 ) कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिशप स्कूल बहु बाजार के पास पहुंचने की स्थिति में बिरसा चौक, सुजाता चौक ,मुंडा चौक की ओर से कांटा टोली चौक की तरफ जाने वाले कार मोटरसाइकिल बहु बाजार चौक ,से कर्बला चौक वाले रास्ते पर जाकर संत पॉल स्कूल के सामने से बसरटोली होते हुए बिशप स्कूल के पास निकलकर कांटा टोली चौक के रास्ते अपने गंतव्य तक जा सकेंगे ।


4 ) कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिशप स्कूल बहु बाजार के पास पहुंचने की स्थिति में बिशप स्कूल से बसरटोली रास्ते में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ,वसरटोली जाने वाले वाहन बहू बाजार दक्षिणी होते हुए संत पॉल स्कूल के सामने से

बसरटोली तक परिचालन करेंगे ।


5 ) कांटा टोली चौक से 50 मीटर दूरी तक किसी भी तरह के वाहनों से जैसे ऑटो ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों का पड़ाव वर्जित किया गया है ।

नोट:सूचना परवेज कुरैशी पत्रकार द्वारा RPC ELX2021 व्हाट्स- एप ग्रुप में साझा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments