श्री शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी,22 से 31 मार्च तक होगी श्रीमद देवी भागवत ज्ञान महायज्ञ:शिव किशोर शर्मा

 श्री शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी,22 से 31 मार्च 

तक होगी श्रीमद देवी भागवत ज्ञान

 महायज्ञ:शिव किशोर शर्मा











रांची,पिस्कामोड़ के ओ.टी.सी. मैदान के निकट राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के आवासीय परिसर में 10 दिनी श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसकी तैयारी लगभग पुरी कर ली गई है।महायज्ञ के लिए हवन कुंड एवं यज्ञशाला का निर्माण कार्य अयोध्या के महंत प्रेम नारायण शास्त्री एवं महंत अभयानंद बाबा एवं उनके पूरी टीम के देखरेख में हो रही है। यज्ञ स्थल में श्रोताओं के बैठने की शानदार व्यवस्था,बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले,महिलाओं के लिए स्टॉल एवं मेडिकल कैंप की भी आयोजन की गई है। महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कलश उठाने वाले पूरी महिलाओं की टीम तैयार हो गई है। प्रतिदिन शाम में 3:00 से 7:0 बजे तक भागवत कथावाचन मनु श्री महाराज जी करेंगें।कार्यकारी अध्यक्ष कुमुद झा ने कहा महायज्ञ की भव्य तैयारी कर ली गई है महिलाओं की टीम भी यज्ञ के प्रचार प्रसार में लगी हुई है वही प्रभारी मीडिया शिव किशोर शर्मा ने कहा महायज्ञ का आयोजन 22 मार्च से 31 मार्च 2023 तक किया गया है मुख्य कथावाचक वृंदावन धामवासी के पूज्य संत श्री मनु श्री महाराज जी हैं।प्रधान यजमान बैजू सोनी,अर्चना सोनी, रामाकांत ओझा,उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,शैलेश्वर दयाल सिंह, योगेंद्र गुप्ता,संजीत सिंह नरेश पंडित,प्रदीप कुमार,विक्की शर्मा,राजेश शाह,अरुण कुमार, डॉ.ए .के.लाल,आदि आदि यज्ञ अयोजन कमिटी के सैकड़ों पदाधिकारी महायज्ञ के सफलता के लिए प्रचार प्रसार एवं आवश्यक व्यवस्था में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments