लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30
यूनिट रक्त संग्रह किया गया

रांची: धुर्वा गायत्री मंदिर परिसर मे महायज्ञ एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर लायंस क्लब रांची ग्रेटर एवं लायंस क्लब एकलव्य ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजन किया गया।जिसमे 30 यूनिट रक्त संग्रह हुआ एवं 500 लोगों की मधुमेह जांच हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लायन प्रेमशंकर मिश्रा एवं लायन सुबोध चौधरी एवं संचालन प्रोजेक्ट चेयर पर्सन पीएमजेएफ लायन सुजीत कुमार,लायन श्रवण वर्णवाल, लायन दिनेश वर्णवाल,लायन सीमू रवि दास ने किया।इस मौके पर समाजसेवी शिव किशोर शर्मा विशेषरूप उपस्थित थे।पीएमजे एफ लायन सुजीत कुमार इस पुनीत कार्य के लिए सभी को बधाई दी एवं कहा रक्तदान महा दान है वहीं लायन प्रेमशंकर मिश्रा ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरुप से क्लब के अध्यक्ष लायन प्रेमशंकर मिश्रा,लायन सुजीत कुमार,सचिव लायन श्रवण वर्णवाल,कोषाध्यक्ष कनैया भालोटिया,लायन गणेश सिंह, लायन दिनेश कुमार,लायन दीपक कुमार,लायन सुनील वर्मा,लायन सुबोध चौधरी,लायन रितेश नागपाल एवं सेवासदन,लाइफ केयर पैथोलॉजी के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








0 Comments