श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब का एक प्रतिनिधिमंडल मिला प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश सिंह से

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति

 भुताहा तालाब का एक प्रतिनिधिमंडल 

मिला प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश सिंह से







श्री चेती दुर्गा पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश सिंह से मिलकर उन्हें मोमेंटो,अंगवस्त्र एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया,साथ ही महासमिति द्वारा आयोजित चैती दुर्गा पूजा महोत्सव में आंमत्रित किया।

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू,कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),उपाध्यक्ष राहुल सिंह, शुभम वर्मा,प्रवक्ता नमन भारतीय, मिडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा,भंडारा प्रभारी आकाश रजक,सदस्य गणेश वर्मा,प्रियांशु वर्मा आदि आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments