थाना दारागंज पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार।

थाना दारागंज पुलिस द्वारा 

एक शातिर चोर गिरफ्तार।



घर के ताले को चाभी से खोलकर व अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी किये गये सोने व चांदी के आभूषण (कीमत करीब 258150 रूपये) व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी एक्टीवा बरामद

प्रयागराज (राम आसरे)। वादी बृजेश कुमार कुशवाहा पुत्र उमराज कुशवाहा निवासी सरांय पीथा, शाहीपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज जो 29/5 आलोपी बाग थाना क्षेत्र दारागंज, प्रयागराज में किराये का फ्लैट लेकर रहते है, 06 मार्च को अपने किराये के मकान में ताला लगाकर होली मनाने हेतु अपने गांव गये थे। 17 मार्च को जब वह वापस लौटे तो उनके घर के अंदर रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था तथा उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण उसमें नही थे। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 18 मार्च को थाना दारागंज मे मु0अ0सं0- 071/2023 धारा 457/380 भा0दं0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा तत्परतापूर्वक घटना के अनावरण हेतु प्रयास प्रारम्भ किये गये।
घटना के अनावरण हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में विभिन्न सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से अभियुक्त का फोटो व अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये स्कूटी का फोटो व रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुआ था। चोरी की उक्त घटना आस पास के ही किसी व्यक्ति द्वारा कारित किये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत अभियुक्त व स्कूटी का फोटो वादी को भी दिखाया गया था तथा उन्हे अवगत कराया गया था कि यदि उक्त स्कूटी अथवा व्यक्ति कहीं भी दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को अवगत करायें। मंगलवार को वादी द्वारा उक्त स्कूटी पर सवार व्यक्ति को रास्ते में परेड ग्राउण्ड की ओर जाते समय देखकर पहचाना गया तथा वादी द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। वादी की सूचना पर उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव चौकी प्रभारी आलोपी बाग व उ0नि0 उदय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी परेड के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को परेड ग्राउण्ड पहुंच कर स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर UP62BM4689) से आते हुए व्यक्ति को रोका गया। नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम आशीष यादव पुत्र ओमकार यादव निवासी ग्राम जहांसापुर थाना मछली शहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष बताया। बताया कि वह पिछले लगभग दो साल से तिलक नगर अल्लापुर स्थित पंकज सिंह के मकान में किराये पर रहता है तथा फूलपुर स्थित महाविद्यालय में बी.एस.सी. (बायोलॉजी) द्वितीय वर्ष का छात्र है। जामा तलाशी लिये जाने पर उक्त व्यक्ति के पास से 21500 रूपये नकद बरामद हुए।

बरामद रूपयों के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर अभियुक्त आशीष यादव से कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो उसने बताया कि 10 मार्च को आलोपी बाग स्थित एक फ्लैट में उसनें चोरी की थी जिसमें उसे सोने व चांदी के कुछ आभूषण प्राप्त हुए थे। अभियुक्त ने बताया कि प्राप्त आभूषणों में से सोने का एक झुमका उसने किसी अंजान राहगीर को अपनी आकस्मिक जरूरत बताते हुए सस्ते दामों में बेंच दिया था। प्राप्त रूपयों में से 21500 रूपये मेरे पास शेष बचे थे जो मेरे पास से मिले है। बाकी के रूपये मुझसे खर्च हो गये है। चोरी का अन्य सामान गाड़ी की डिग्गी में ही रखा है जिसे मैं बेचने की फिराक मे ही जा रहा था। तत्पश्चात स्कूटी की डिग्गी खुलवाकर तलाशी ली गयी तो तनिष्क का 01 बैग रखा हुआ 01 हार, 01 मांग टीका, 01 बड़ी नथिया, 01 चेन, 01 अंगूठी, 01 सलाई, 01 छोटी नथिया, 01 नाक की कील, 01 कमर पेटी, 01 छोटी प्लेट, 01 जोड़ा भारी पायल, 01 जोड़ा हल्की पायल, 01 ब्रेसलेट, 01 जोड़ा तीन सेट बिछुआ, 01 सुपारी, 01 जोड़ा छागल बरामद हुआ। अभियुक्त आशीष यादव को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूंछताछ में अभियुक्त आशीष यादव ने बताया कि 09 मार्च को उसने उक्त मकान में अकेले आकर रेकी की थी । फ्लैट में ताला लगा था तथा आस पास के लोग भी होली का त्यौहार होने के कारण घर पर नही थे। 10 मार्च को वह पुनः उक्त फ्लैट पर पहुंचा, फ्लैट में अभी भी ताला लगा हुआ पाकर व आस पास सूनसान होने के कारण अच्छा मौका देखते हुए उसने एक चाभी बनाने वाले युवक को फोन करके मौके पर बुलाया तथा उससे बताया कि यह उसी का फ्लैट है तथा उसकी चाभी कही खो गई है। अभियुक्त की बात पर विश्वास करके चाभी बनाने वाले युवक द्वारा फ्लैट के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले की चाभी बना दी तथा वह वापस चला गया। फ्लैट के अंदर जाकर अभियुक्त नें कमरे में रखी एक अलमारी को खोलने का प्रयास किया किन्तु अलमारी मे लॉक लगे होने के कारण वह उसे नही खोल सका। तत्पश्चात अभियुक्त अल्लापुर जाकर अलमारी का काम करने वाले एक युवक को यह कहकर अपने साथ लाया कि उसके घर की अलमारी के लॉकर की चाभी खो गयी है। उसकी बात पर विश्वास कर उक्त युवक द्वारा अभियुक्त के साथ फ्लैट पर आकर अलमारी का लॉकर तोड़कर खोल दिया गया तथा वह वापस चला गया। इसके उपरांत अभियुक्त द्वारा लॉकर मे रखे आभूषणों को चोरी कर आसानी से ले जाया गया। जाते समय अभियुक्त का फ्लैट का ताला बाहर से बन्द कर दिया गया, जिससे किसी को शक न हो।
पारिवारिक व शैक्षिक स्थितिः-

पिता - ओमकार यादव पेशे से ट्रक चालक है।
बड़ा भाई - उमेश यादव गांव मे रहकर खेती करता है।
छोटा भाई - मुकेश यादव गुजरात में ऑटो चलाता है।
अभियुक्त - आशीष यादव फूलपुर स्थित महाविद्यालय में बी.एस.सी. (बायोलॉजी) द्वितीय वर्ष का छात्र है, साथ ही चन्द्रा कोचिंग मे एसएससी के लिये कोचिंग भी लेता है।

Post a Comment

0 Comments