कोई भी अपराधिक घटना की जानकारी
अथवा सूचना मिले तो तुरत थाना
को सूचित करें:राजेश
रांची:सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि,होली,श्रीरामनवमी,सरहुल शोभायात्रा झांकी आदि धार्मिक महोत्सव के सफल आयोजन में सुखदेवनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा एवं उनके पूरे टीम ने भरपूर प्रशासनिक सहयोग,मार्गदर्शन एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया।जिससे क्षेत्र के महिला पुरुष श्रद्धालुगणों ने निर्भीक होकर पूजा अर्चना किए।उनके इस सहयोग के लिए आज छात्र क्लब ग्रुप एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच (सामाजिक संस्था)के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा जी को सुखदेवनगर थाना परिसर में अंगवस्त्र,पगड़ी एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।इस मौके पर क्लब एवं मंच के कुंदन वर्मा,कुमारी अनिता,अशोक कुमार राणा,सूरज सिंह भवानी, राजकिशोर राणा,कुमारी कामिनी सिंह,चंद्रकांता देवी,रौशन चौधरी, गौरी शंकर शर्मा,प्रेमचंद्र चौधरी,शुभम चौधरी,राणा अभिषेक कुमारआदि आदि पदाधिकारीगण मौजूद थे।मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने कहा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल के लिए हमें भी आपका सहयोग चाहिए।क्षेत्र मे कोई भी अपराधिक या अन्य कोई घटना हो तो यथाशीघ्र थाना को सूचित करें,क्षेत्र मे शांतिपूर्ण माहौल के लिए थाना परिवार हमेशा आपके साथ है।प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।
कुमारी कामिनी,प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है ।

.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)


0 Comments