विश्व आवाज दिवस के अवसर पर
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं
कपड़े की थैली वितरण की गई
रांची,आज द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलोंग के तत्वावधान मे विश्व आवाज दिवस* के अवसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ०एस०के०निराला के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक नरेश पंडित विशेष रूप से मौजूद थे।कार्यक्रम शुभारंभ के पहले चरण में कांटा टोली,रेलवे स्टेशन में आम लोगों के बीच कपड़े की थैली, मास्क,सैनिटाइजर एवं सुरक्षा कीट वितरण की गई।दूसरे चरण में डॉ.निराला ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां देते हुए कहा हेल्दी लोगों की आवाज मधुर एवं सुरीली होती है।अभी के बदलते गर्मी के मौसम में गले में खराश,दर्द,आवाज में परिवर्तन अथवा बदलाव,या अन्य कोई शारीरिक कष्ट हो तो नजर अंदाज ना करें।यथाशीघ्र डॉक्टरों से संपर्क करें।प्रारंभिक अवस्था में आसानी से बीमारियों का ईलाज संभव है।साथ ही रक्तचाप,शुगर,थायराइड,चर्म रोग,शिशु रोग,लीवर इन्फेक्शन, उच्च रक्तचाप आदि बीमारियों के के लक्षण और बचने की उपाय भी बताएं।उन्होंने यह भी सलाह दी शराब का सेवन कम करें, शराब से भी कई गंभीर बीमारियों की उत्पत्ति होती है,वहीं क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं अशोक कुमार राणा की ओर से आम लोगों के बीच अमृतांजन कंपनी की ओ.आर.एस.घोल, सैनेटरी पैड एवं टॉफी वितरण की गई।शिवा पासवान ने कहा द्वारिका अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत भी अनेक बीमारियों का इलाज होता है इसका लाभ उठाएं।
आज के शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से द्वारिका हॉस्पिटल के सिस्टर शांति खलखो,नीतू एक्का,पूनम कुमारी,दिवा पासवान एवं क्लब के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments