समाजसेवी स्व.अनिल कु.साहू
जी की पुण्यतिथि जागरुकता
अभियान के रूप मे मनाई गई
रांची: समाजसेवी स्व.अनिल कुमार साहू की पुण्यतिथि छात्र क्लब बाल गोपाल मंच की संयोजिका कुमारी श्राव्या सांची (परी) ने जागरूकता अभियान के रूप मे मनाई।
कार्यक्रम के पहले चरण मे स्व. अनिल कुमार साहू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर उनके सामाजिक विचारों को याद कर जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर नमन किया गया एवं मुहल्ले मे भ्रमण कर लोगों को बताया गया की ट्रैफिक नियमों का पालन करें,जन्म दिन,पुण्यतिथि एवं शादी की सालगिरह,गृह प्रवेश आदि आदि समारोह पर पौधारोपण करें,इसका नेतृत्व सुमित कुमार,देवंती देवी,खुशबू कुमारी,अनुजा कुमारी ने किया।दूसरे चरण मे खीर पूरी,बच्चों के बीच मिठाईयां टॉफी,बिस्कुट बांटी गई,जिसका नेतृत्व गुनगुन कुमारी,शालिनी देवी, विनोद कुमार ने किया एवं तीसरे चरण मे भजन,कीर्तन हुआ,जिसका नेतृत्व अमित कुमार,अस्मित कुमार,सुबोध कुमार साहू,रागिनी देवी ने किया।पौधारोपण कर कार्यक्रम की समापन हुई।पुरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कुमारी नीतू ने किया।श्राव्या सांची ने बताया स्व.अनिल कु. साहू मेरे दादा जी थे।टोले मुहल्ले के बच्चों को बेहद प्यार करते थे।मुहल्ले के लोग उन्हें दादा जी कहकर पुकारते थे।आज उनकी कमी सभी को महसूस हो रही है।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित विकाश कुमार,ब्रजेश भारती,कृष्णा साहू, दिव्यज्योत,अभिनव कुमार अस्मित कुमार,रघु यादव आदि ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई

.jpeg)
.jpeg)



.jpeg)

0 Comments