विश्व मलेरिया दिवस के अवसर
पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान,
निः शुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं
सुरक्षा कीट,पंच तुलसी,हेल्थ टॉनिक
आदि वितरण की गई
रांची,विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर 25.अप्रैल .2023 को पिस्कामोड़ शारदा बैटरी गली स्थित ग्रामीण आरोग्या सेवा संस्था एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान मे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही जरुरतमंद लोगों के बीच सुरक्षा कीट,पंच तुलसी,हेल्थ टॉनिक आदि वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकिशोर राणा ने किया।इस मौके पर मुख्यअतिथि एवं मुख्य वक्ता द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलोंग रांची के निदेशक डॉ०एस०के०निराला, विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश प्रधान महासचिव संतन शर्मा, चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे। अपने संबोधन में डॉ.निराला ने कहा देश में प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य है मलेरिया बुखार अथवा बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना।आगे डॉक्टर निराला ने कहा यह बीमारी मलेरिया से ग्रसित लोगों के कीटाणु स्वस्थ लोगों के शरीर मे मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से पहुंचाई जाती है। प्रारंभिक अवस्था में मलेरिया पूर्णरूपेण ठीक कि जा सकती है।कपकपी,ठंड,मितली,हाथ,पैर में दर्द,कमजोरी,एक निश्चित समय पर प्रतिदिन बुखार आना आदि आदि मलेरिया के लक्षण है। मलेरिया से प्रति वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु होती है।अतःमलेरिया होने पर लापरवाही अथवा नजर अंदाज ना करें,विशेषज्ञ डॉक्टरों से तुरंत संपर्क करें।नेचरोपैथ विशेषज्ञ राजकिशोर राणा,संतोष कुमार वर्मा एवं डॉक्टर सुदर्शन महतो (आयुर्वेदाचार्य) ने जरूरतमंद लोगों के बीच आयुर्वेदिक हेल्थ टॉनिक एवं पांच तुलसी वितरण करते हुए कहा नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर पंच तुलसी में विटामिन सी एवं जिंक भरपूर मात्रा में पाई जाती है।सर्दी,खांसी,बुखार,जुकाम,बालों की बीमारी,तनाव,थकान मे पंच तुलसी का सेवन काफी लाभप्रद है।इसके सेवन से शरीर में स्फूर्ति एवं ताजगी बनी रहती है।संतन शर्मा ने बहुमूल्य समय के लिए डॉ.निराला के प्रति आभार जताई वहीं शिव किशोर शर्मा ने कहा डॉक्टर निराला एक कुशल चिकित्सक के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं उनमें सेवा की भावना कूट कूट कर भरी हुई है क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उनका हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहता है।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से शंकर साहू,अंजू कुमारी,अजय कुमार,राजकुमार साहू,अशोक कुमार राणा, कुमार राजीव रंजन,रौशन चौधरी, प्रियंका चौधरी,गणेश कुमार अग्रवाल, आदि ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।आज 26.04.2023 को अरोग्या सेवा संस्था मे 29 लोगों की डॉ.निराला एवं डॉ.सुदर्शन महतो द्वारा निः शुल्क जांच, परामर्श एवं दवा दी गई। कार्यक्रम समापन के पूर्व विशिष्ट अतिथि संतन शर्मा ने डॉक्टर एवं कार्यक्रम आयोजकों को सम्मानित कर हौसला बड़ाया।

.jpeg)
.jpeg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

0 Comments