07 जून, विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस:छात्र क्लब चिकित्सा मंच के तत्वावधान में मनाई गई

 07 जून, विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस:छात्र क्लब 

चिकित्सा मंच के तत्वावधान में मनाई गई 

                                                     

















रांची: छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान मे विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई।इस मौके पर मुख्यअतिथि एवं मुख्यवक्ता द्वारिका हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर महिलोंग रांची के डायरेक्टर डॉ.एस.के.निराला एवं विशिष्ट अतिथि क्लब के संरक्षक कुमारी प्रियंका चौधरी मौजुद थे। कार्यक्रम का आयोजन पिस्का मोड़ स्थित अजय मेडिकल हॉल में किया गया।कार्यक्रम के पहले चरण में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ जिसमें 37 मरीजों को डाक्टरों ने निःशुल्क जांच की और निःशुल्क दवा भी दी।दूसरे चरण में विकलांग बच्चों के बीच,गुलकोज,ओ.आर.एस, शक्तिवर्धक जूस,मधु एवं मल्टीविटामिन सीरप वितरण की गई।अपने संबोधन में डॉक्टर निराला ने कहा आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है स्वयं पौष्टिक भोजन करें औरों को भी पौष्टिक भोजन करने के लिए प्रेरित करें।दूषित,वासी भोजन ना करें साथ ही शराब,धूम्रपान भी बिल्कुल नहीं करें।कुमारी प्रियंका चौधरी ने हमारे अन्नदाता किसान भाइयों को नमन करते हुए कहा दिन-रात कड़ी धूप में मेहनत कर किसान भाई हम लोगों तक अन्न पहुंचाते हैं
हमारा कर्तव्य बनता है अन्न को बर्बाद होने से रोके साथ ही अन्न मे मिलावट भी ना हो इसका भी ख्याल रखें।
शिविर मे मरीज मधुकम,खादगढ़ा,टंगरा टोली,देवी मंडप रोड से पहुंचे थे जो बुखार,पेट दर्द,चर्म रोग,लूजमोशन,कब्जियत आदि आदि बिमारियों से पीड़ित थे।अभियान गीत एवं जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाईजर,बैंडेज आदि वितरणकर कार्यक्रम की समापन हुई।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से डॉ.बी.के.सिंह,डॉ. दशरथ सिंह,राजकिशोर राणा, कुमार राजीव रंजन,अजय कुमार, मनीष पाठक,गणेश अग्रवाल, कुमारी रितिका,सौरभ चटर्जी, संतोष कुमार चौघरी आदि ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments