शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी:विजेता वर्मा

शारीरिक विकास के लिए खेलकूद

 जरूरी:विजेता वर्मा


                                           














रांची:आज युवा सहयोग समिति एवं छात्र क्लब कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच के संयुक्त तत्वावधान में खेलकूद जागरूकता अभियान चलाया गया।इस मौके पर सुबह मे मधुकम,ओटीसी एवं बिड़ला मैदान में खेल रहे बच्चों को खेलकूद की ढेर सारी टिप्स एवं खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित युवा सहयोग समिति के अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी विजेता वर्मा ने कहा स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अति आवश्यक है,खेलकूद से तन मन दोनों स्वस्थ रहता है एवं शारीरिक विकास भी होता है प्रतिदिन सुबह शाम अपनी रूचि के अनुसार खेलकूद करना चाहिए वही क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा झारखंड के अनेक खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है हमें शुरू से ही अपने रुचिकर खेल का प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए।क्लब के संरक्षक सुवेश पांडे,अजय कुमार,महेश चंद्रा,नरेश पंडित,मनीष पाठक ने भी बच्चों को खेलकूद के टिप्स एवं महत्व बतलाए।

कार्यक्रम समाप्ति की के पूर्व युवा सहयोग समिति एवं क्लब की ओर से बच्चों के बीच ग्लूकोज, टॉफी,बैंडेज,ओ.आर.एस.आदि वितरण की गई। " हम होंगे कामयाब" अभियान गीत के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब के संरक्षक संजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह,नीरज चौधरी,कुमारी वर्षा,कुमारी पूनम जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments