डेंगू-चिकनगुनिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिये कदम उठाने का उपायुक्त से अनुरोध : डॉ प्रणव कुमार बब्बू

 डेंगू-चिकनगुनिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिये कदम

 उठाने का उपायुक्त से 

अनुरोध : डॉ प्रणव कुमार बब्बू



रांची : आज दिनांक 3 सितम्बर 2023 दिन रविवार को सामाजिक-वैचारिक प्रचारित संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने रांची के उपायुक्त से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार से डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियाँ पूरे राजधानी फ़ैल रही है और सभी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है उसे देखते हुए यह बहुत आवश्यक है, कि इसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाये.
डॉ. बब्बू ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में न केवल राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची या रांची सदर अस्पताल बल्कि निजी स्तर पर भी अनेक अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में जिस तरीके से उछाल आया है उसे देखते हुए यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि रांची में डेंगू-चिकनगुनिया बहुत ही तेजी से फैल रहा है और अनेक लोगों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है.जिस प्रकार से राज्यभर में डेंगू चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है कहीं यह महामारी का रूप ना ले यह बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
डॉ. बब्बू ने रांची के उपायुक्त से अपील की है कि इस मामले में वे प्रभावी कदम उठायें और डेंगू-चिकनगुनिया को नियंत्रित करने के लिए अविलंब स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करें तथा आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिये कदम उठायें ताकि आम लोगों को डेंगू-चिकनगुनिया का खामियाजा न उठाना पड़े.

Post a Comment

0 Comments