केंद्रीय मकुड़िया भवन में कलाकारों के हितों को ध्यान में रखकर उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया

 केंद्रीय मकुड़िया भवन में कलाकारों के

 हितों को ध्यान में रखकर उनकी समस्याओं 

पर विचार विमर्श किया गया





रांची :आज दिनांक 3/ सितंबर 2023 को करमटोली चौक स्थित केंद्रीय धूमकुड़िया भवन में कलाकारों के हितों को ध्यान में रखकर उनके समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सैकड़ो से अधिक कलाकार उपस्थित हुए कलाकारों के द्वारा यह प्रण लिया गया कि अब कलाकार भारी भीड़ लेकर सरकार को कलाकार के प्रति अपना दायित्व निर्वाह करने के लिए सड़क से सदन तक जाएगी, कलाकारों के द्वारा और विभिन्न वक्ताओं के द्वारा कहा गया कि चाहे संस्थाएं कितने भी हो किन्ही उद्देश्य के लिए बनी हो सभी को कलाकार के हित के लिए एक बैनर पर आना होगा साथ ही कलाकारों के हित के लिए रूपरेखा तैयार कर लिया गया जल्द कलाकार आंदोलन के लिए तैयार है। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि कलाकारों के हक के लिए हुए सदैव साथ रहेंगे और कलाकार पर शोषण एकदम बर्दाश्त नहीं करेंगे। झारखंड के कलाकार की वजह से झारखंड की संस्कृति उनकी परंपरा बची है। सरना सदन मूलवासी मंच के अध्यक्ष श्री सूरज टोप्पो ने कहा कि झारखंड के सामूहिक कलाकारों को लेकर कलाकारों की समस्या को लेकर मैं सदा तत्पर पर रहूंगा और कदम से कदम मिलाकर कलाकारों की समस्या का समाधान करूंगा। झारखंड आंदोलनकारी श्री कुमोद कुमार वर्मा ने कहा कि अपने हक अधिकार के लिए और झारखंड के कला संस्कृति को पहुंचाने के लिए सदा उनके साथ खड़ा रहेंगे। आज के इस बैठक में झारखंड के तमाम कलाकारों को जोड़कर कलाकार यूनियन का गठन किया जाएगा बहुत जल्द कलाकारों की संयोजक मंडली बनाई जाएगी साथ ही साथ सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। इस बैठक का संचालन देव पूजन ठाकुर ने किया। आज के इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पहान जगलाल पहान, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, सरना सदान मुलवासी मंच के अध्यक्ष सुरज टोप्पो, झारखंड आंदोलनकारी कुमोद कुमार वर्मा, नामकुम पूर्वी जिला परिषद विपिन टोप्पो, अजीत लकड़ा,अनील उरांव, रंजू मिंज, रवि साहू, अनमोल खलखो, विनोद जायसवाल, कृष्ण सारथी, सुमित सचदेवा, ऋषिकेश लाल, मनोज शहरी, इम्तियाज अंसारी, विक्की नगीना,आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments