थाना झूंसी पुलिस द्वारा साइबर
हेल्प डेस्क के माध्यम से साइबर
अपराध पीड़ित के 69500/-
रूपये वापस कराये गये
प्रयागराज (राम आसरे)। थाना झूंसी पुलिस द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से 20 अक्टूबर को आवेदक आशुतोष कुमार पुत्र मधुसूदन लाल, निवासी छतनाग झूंसी, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज के खाता से हुए आनलाइन गेमिग एप्प के माध्यम से पैसा दोगुना करने के नाम पर आनलाइन साइबर फ्राड से 69500/- रुपये कट जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाता से कटे हुये उक्त 69500/- रुपये को तत्काल होल्ड करवाया गया था तथा बुधवार को आवेदक के खाता से कटे हुये व होल्ड कराये गये उक्त 69500/- रुपये वापस आवेदक के खाता मे कराया गया। आवेदक द्वारा अपना पैसा पाने के उपरान्त कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments